Best Investment Plans 2025 : कमाई के साथ ज़रूरी है सही निवेश – जानिए आसान तरीके
आजकल हर कोई चाहता है कि उसके पास कुछ एक्स्ट्रा इनकम हो, ताकि आगे चलकर कोई परेशानी न हो। नौकरी की सैलरी हो या बिजनेस की कमाई – अगर उस पैसे को सही जगह लगाया जाए, तो आने वाले समय में वही पैसा आपके बहुत काम आ सकता है। यही तो है निवेश – यानी अपने पैसों को इस तरह से लगाना कि वो समय के साथ बढ़ते रहें।
अब सवाल ये है कि आखिर 2025 में किन तरीकों से निवेश किया जाए जो आसान भी हो और फायदेमंद भी?
1. म्यूचुअल फंड –
म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप ₹500 से भी शुरू कर सकते हैं। SIP के जरिए हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम लगाकर आप लंबे समय में बड़ा फंड बना सकते हैं। इसमें एक्सपर्ट लोग आपके पैसे को अलग-अलग कंपनियों में लगाते हैं जिससे जोखिम थोड़ा कम होता है। अगर आप 5-10 साल तक पैसा लगाएंगे तो अच्छा खासा रिटर्न मिलेगा।
2. शेयर बाजार –
शेयर बाजार रिस्क वाला खेल है, लेकिन समझदारी से किया जाए तो इससे बढ़िया कुछ नहीं। अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदिए और समय के साथ उनके बढ़ने का इंतजार कीजिए। इसके लिए थोड़ा सीखना जरूरी है – यूट्यूब पर फ्री वीडियो देखें, किसी जानकार से सलाह लें, फिर शुरुआत करें।
3. सोना –
सोना हमेशा से लोगों का भरोसेमंद साथी रहा है। चाहे बाजार ऊपर जाए या नीचे, सोना आमतौर पर फायदा देता है। आजकल डिजिटल गोल्ड भी आ गया है – न जेवर की टेंशन, न चोरी का डर। मोबाइल से खरीदिए, मोबाइल से बेचिए।
4. सरकारी योजनाएं –
अगर आप रिस्क नहीं लेना चाहते, तो पोस्ट ऑफिस और बैंकों में चल रही सरकारी स्कीमें आपके लिए परफेक्ट हैं। PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी योजनाएं लंबी अवधि में सुरक्षित पैसा देती हैं और टैक्स बचाने में भी मदद करती हैं।
5. रियल एस्टेट –
अगर आपके पास थोड़ी बड़ी रकम है, तो मकान या दुकान में निवेश अच्छा ऑप्शन है। इसमें किराया भी मिलेगा और वक्त के साथ प्रॉपर्टी की कीमत भी बढ़ेगी। हालांकि ध्यान रखें कि सही जगह पर ही निवेश करें, वरना नुकसान भी हो सकता है।
6. हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म प्लान –
बहुत लोग इसे नजरअंदाज करते हैं, लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस में पैसा लगाना भी एक तरह का निवेश है। ये आपको और आपके परिवार को मुश्किल वक्त में बड़ा सहारा देते हैं। थोड़ा-सा प्रीमियम भरकर आप लाखों की परेशानी से बच सकते हैं।
निवेश करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान:
अपने बजट के हिसाब से निवेश करें, उधारी लेकर नहीं।
ज्यादा मुनाफे के चक्कर में कहीं फंस न जाएं।
किसी भी स्कीम में पैसा लगाने से पहले उसकी जानकारी अच्छे से लें।
एक्सपर्ट से सलाह लें, जरूरत हो तो यूट्यूब चैनल या पोर्टल पढ़ें।
आज किया गया समझदारी वाला निवेश कल आपकी सबसे बड़ी ताकत बन सकता है। पैसों को बेमतलब खर्च करने की बजाय अगर थोड़ा सोचकर लगाया जाए, तो वही पैसा आपको नौकरी के बाद, बच्चों की पढ़ाई में, घर बनाने में या बुजुर्ग होने पर काम आएगा। याद रखिए – पैसा बचाना जरूरी है, लेकिन उससे भी जरूरी है – पैसे को सही जगह लगाना।
Comments
Post a Comment