Bank Account : Saving Account और Current Account में क्या फर्क है? समझे आसान भाषा में..!
जब हम बैंक में खाता खोलने जाते हैं, तो अक्सर यह सवाल हमारे मन में आता है – सेविंग अकाउंट (Saving Account) खोलें या करंट अकाउंट (Current Account)? दोनों ही बैंक खाते अपनी-अपनी जगह जरूरी हैं, लेकिन इनका उपयोग और फायदा अलग-अलग होता है। अगर आप भी इस कन्फ्यूजन में हैं, तो यहां हम आसान शब्दों में इन दोनों खातों का पूरा फर्क समझाएंगे... सेविंग अकाउंट क्या होता है? सेविंग अकाउंट यानी बचत खाता। यह खाता उन लोगों के लिए होता है जो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सुरक्षित रखना चाहते हैं और उस पर ब्याज (interest) भी कमाना चाहते हैं। आमतौर पर स्टूडेंट्स, नौकरी करने वाले लोग, पेंशन पाने वाले बुजुर्ग इस खाते का इस्तेमाल करते हैं। करंट अकाउंट क्या होता है? करंट अकाउंट यानी व्यापारिक खाता। यह उन लोगों के लिए होता है जिन्हें अपने खाते से बार-बार और बड़ी रकम निकालने और जमा करने की जरूरत होती है। जैसे व्यापारी, दुकानदार, कंपनियां, संस्थान आदि। सेविंग और करंट अकाउंट के बीच अंतर – 1. उद्देश्य : सेविंग अकाउंट का मकसद होता है लोगों को पैसों की बचत के लिए प्रेरित करना और उस पर ब्याज दिलाना। करंट अकाउंट...