Bihar Election Result 2025: विधानसभा चुनाव जीतते ही विधायकों को मिलने लगती हैं ये सुविधाएं —
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे जारी हो चुके हैं। एनडीए ने 202 सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया। इस राजनीतिक बदलाव के बीच लोगों में यह जिज्ञासा बढ़ गई है कि चुनाव जीतते ही विधायकों को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाती हैं। विधायक बनने के बाद वेतन कैसे तय होता है? भारत में प्रत्येक राज्य अपनी विधानसभा के माध्यम से विधायकों का वेतन तय करता है, इसीलिए हर राज्य में यह राशि अलग होती है। बिहार में एक विधायक को लगभग 50,000 रुपये का मूल मासिक वेतन मिलता है। वहीं उत्तर प्रदेश में यह 35,000 रुपये और तेलंगाना में लगभग 20,000 रुपये है। लेकिन विधायकों की वास्तविक आय इससे कहीं ज्यादा होती है, क्योंकि मूल वेतन में कई प्रकार के भत्ते जुड़ जाते हैं, जो कुल राशि को बड़ा बना देते हैं। निर्वाचन क्षेत्र भत्ता क्यों दिया जाता है? विधायकों को अपने क्षेत्र में काम करने और जनता से जुड़े रहने के लिए निर्वाचन क्षेत्र भत्ता मिलता है। कई राज्यों में यह भत्ता उनके मूल वेतन से भी ज्यादा होता है। इस भत्ते का उद्देश्य क्षेत्र में यात्रा करना, नागरिकों से मिलना, स्...